☰
भजन संहिता 117
◀
▶
117
स्तुति का भजन
1
हे जाति-जाति के सब लोगों, यहोवा की स्तुति करो!
हे राज्य-राज्य के सब लोगों, उसकी प्रशंसा करो!
(रोम. 15:11)
2
क्योंकि उसकी करुणा हमारे ऊपर प्रबल हुई है;
और
यहोवा की सच्चाई सदा की है
*
यहोवा की स्तुति करो!
*
117:2
यहोवा की सच्चाई सदा की है:
परमेश्वर ने जो भी कहाँ है उसकी घोषणाएं, उसकी प्रतिज्ञाएँ, दया का उसका आश्वासन आदि। वे सभी देशों में जहाँ उनकी चर्चा है, अपरिवर्तनीय हैं।